अवधनामा संवाददाता
अमृत सरोवर योजना के तहत मोतीचक में चयनित आधा दर्जन गांवों में पोखरे व तालाब की सुन्दरीकरण हेतु भूमि पूजन
कुशीनगर। प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत विकास खंड मोतीचक के लगभग आधा दर्जन गांवों में खोदे जाने वाले तालाब व पोखरे की भूमि पूजन बुधवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार बीच विधि विधान के साथ किया।
बता दें कि इस योजना में चयनित विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत मथौली बाजार, पैकौली, भूड़ाडीह, रानीपार उर्फ हरैया, लक्ष्मीपुर सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरे की सुंदरीकरण हेतु भूमि पूजन सांसद विजय कुमार दुबे ने किया। भूमि पूजन के दौरान श्री दुबे ने कहा कि जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। भूगर्भ जलस्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। यही हाल रहा तो आगामी भविष्य में वैश्विक स्तर पर पानी के लिए हाहाकार मचना तय है। ऐसी परिस्थिति में हमे सबसे पहले जल का दुरुपयोग रोकना होगा। घरों व बरसात के पानी को इकट्ठा कर वाटर रीचार्जिंग की ब्यवस्था करनी होगी। वाटर रीचार्जिंग से हमारा आशय है, हम जितना पानी जमीन के भीतर से निकाल रहे है। उतना फिर से भूगर्भ तक पहुंचे। इसी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार गांवों में तालाब की खोदाई करा रही है। यहां इकट्ठा हुआ पानी भूगर्भ तक जाता रहेगा। इससे हम आने वाली बड़ी समस्या को आसानी से टाल सकते है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप सिंह, बीडीओ मोतीचक सुशील कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी प्रमोद कुमार, एपीओ आलोक यादव, लेखपाल अमित कनौजिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मथौली राकेश उर्फ भोला यादव, रामु राव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रानीपार उर्फ हरैया रामकृपाल यादव, ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर अकमल हुसैन, ग्राम सचिव धनन्जयपति त्रिपाठी, ज्योति बर्नवाल, समरजीत सिंह, निखिल उपाध्याय, रामानुज मिश्रा, डॉ जमीरुद्दीन, सोनू यादव, प्रिंस जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बहुआस में नवनिर्मित मनरेगा पार्क का सांसद ने किया उद्घाटन
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत बहुआस में बुधवार को नवनिर्मित मनरेगा पार्क का सांसद विजय कुमार दुबे ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री दुबे ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसलिए भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य गांव को साधन सम्पन्न बनाकर समग्र विकास करना है। मनरेगा पार्क का लोकार्पण होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड़, हाटा विधायक मोहन वर्मा, हियुवा संजय सिंह मुन्ना, प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप कुमार सिंह, बीडीओ सुशील कुमार सिंह, ज्ञान चंद कुँवर, ग्राम प्रधान मालती देवी, प्रधान प्रतिनिधि मार्कण्डेय सिंह, ग्राम सचिव ज्योति बर्नवाल, मोहन साहनी, कुँवर आकाश सिंह, केदार मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read