अवधनामा संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। क़स्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा की भिटरिया शाखा में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आज सुबह शाखा पहुंचे सफाईकर्मी ने घटना की सूचना मैनेजर को दी। मैनेजर को बैंक के अंदर आग से कम्प्यूटर, प्रिंटर व फर्नीचर जलकर राख दशा में मिला। आग और फैलती तो नुकसान अधिक सम्भावित था।
जानकारी अनुसार घटना भिटरिया क़स्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में हुई। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे जब सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचा, तो उसे अंदर से कुछ जलने की बदबू आई। इस पर उसने मैनेजर को फोन कर बताया। बैंक मैनेजर ने पहुंचकर ताला खोला तो अंदर का नजारा देख दंग रह गया। बैंक के अंदर रखा फर्नीचर, कम्प्यूटर, प्रिंटर के साथ काफी सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बैंक मैनेजर के अनुसार आग लाकर वाले कक्ष तक नहीं पहुंच सकी वरना और अधिक नुकसान होता। कहा कि उच्चाधिकारियों के आने पर पूरे बैंक की जांच के बाद ही नुकसान का आकलन बताया जा सकता है।
Also read