अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की बैठक मंडल कार्यालय अयोध्या नजरबाग सीता रामीय सेवा मंदिरम पर संपन्न हुई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अयोध्या नरेंद्र तिवारी ने कहा कि मंडल में हजारों अपात्र राशन कार्ड बनाये गये इस को बनाने वाले पूर्ति निरीक्षकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अपात्र कार्ड कैसे बने और पात्र गरीब कार्ड क्यों नही बने आज भी हर ग्राम पंचायत में सैकड़ों ऐसे गरीब, असहाय, निर्धन व किसान हैं जिनका राशन कार्ड बना ही नहीं हैं। वह दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। अधिकारी व सरकार रिकवरी की धमकी दे रही है कि अगर अपात्र लोग राशन कार्ड निरस्त नहीं कराये तो हैं प्रति 1 किलो गेहूं का दाम ₹24 रुपए व चावल का ₹35 वसूल किया जायेगा सरकार को अगर वसूली का शौक है तो सहारा बैंक से गरीब जनता का पैसे वापस कराये। श्री तिवारी ने कहा कि बहुत पूंजीपति बैंकों से पैसा लेकर फरार हो गए हैं उनसे पैसा का रिकवरी किया जाए। अपात्र राशन कार्ड बनाने वाले पूर्ति निरीक्षकों पर कब कार्यवाही की जाएगी। राशन के नाम पर इन पर कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम दास ने किया संचालन रजनीश व। इस बैठक इस दौरान बैठक में दिनेश मौर्या लीलावती परशुराम यादव व सैकड़ों कार्यकर्ता युवा संगठन के पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
Also read