अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों में से अधिकांश लाभार्थी जिनको एक या एक से अधिक किस्तें प्राप्त हो चुकी है। किन्तु उनका आधार नम्बर इन्वैलिड होने अथवा पोर्टल पर आधार कार्ड के अनुसार नाम न फीड होने या गलत नाम फीड होने तथा योजनान्तर्गत अपात्र होने के बावजूद गलत घोषणा पत्र देकर लाभ प्राप्त करने एवं अन्य कारणों से वंचित लाभार्थियों को किस्तों का भुगतान समय से प्राप्त होता रहे इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि समाधान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लाभार्थियों का ग्राम स्तर पर सोशल आडिट भारत सरकार शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 मई 2022 से प्रारम्भ हो गया है, जो 30 जून 2022 तक जारी रहेगा। सोशल आडिट के अन्तर्गत ग्राम सभा में सूची पढ़कर सुनाते समय ऐसे लाभार्थी, जो भूमिहीन है, अथवा मृतक हो गये है, अथवा अन्य कारणों अपात्र हैं, को चिन्हित किया जायेगा। भूमिहीन के प्रकरण में मौके पर उपस्थित लेखपाल सत्यापन करेगे तथा मृतक लाभार्थियों का मृत्यु प्रमाण-पत्र सचिव ग्राम पंचायत द्वारा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को उपलब्ध करायेगे। मृतक लाभार्थी के वारिसान का कृषि भूमि उनके नाम हस्तान्तरित हो जाने की दशा में पात्रता के आधार पर पूर्व प्रदत्त निर्देशों के अनुसार घोषणा पत्र भरवाते हुए ओपेन सोर्स से पंजीकरण कराया जायेगा। सूची में ऐसे परिवार पति पत्नी एवं नाबालिग बच्चे जिनमें एक से अधिक व्यक्ति पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, का चिन्हिकरण करते हुए अन्य सदस्यों का स्टाप पेमेण्ट करने हेतु कार्यवाही की जायेगी। किसी एक ग्राम की उपलब्ध सूची में ऐसे कृषक भी हो, जो वास्तव में उस ग्राम तहसील अथवा जनपद के निवासी न होकर किसी अन्यत्र स्थान के निवासी है, परन्तु उनकी भूमि उस ग्राम में है, ऐसे कृषकों को आवासीय पते के आधार पर अपात्र नहीं किया जायेगा, अपितु संबंधित ग्राम के भू-अभिलेखों के आधार पर इनकी पात्रता की जांच करते हुए निर्णय लिया जायेगा। अतएव अयोध्या मण्डल के समस्त लाभार्थीजनों किसान भाईयों, जिनका ई-के0वाई0सी0 किन्ही कारणों से अभी तक नहीं हो सका है, से अनुरोध है कि वे तत्काल मोबाइल/कम्प्यूटर पर ओ0टी0पी0 आधारित सत्यापन प्रक्रिया आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर अथवा बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया जनसेवा केन्द्र से eKYC अवश्य करा लें। किसी समस्या के समाधान हेतु अपने जनपद के उप कृषि निर्देशक अयोध्या 7905471845, अम्बेडकरनगर 9453947051, सुलतानपुर 9984545000, अमेठी 7839882410 तथा बाराबंकी 7007911769 के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते है।
Also read