अवधनामा संवाददाता
देर रात एक गाड़ी गहरी सीवर लाईन के गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे सवार
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा नगर मंे खोदी गयी गहरी सीवर पाईप लाइन अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, जहां एक ओर दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान हैं, तो वहीं आवागमन के लिए वाहन चालकों को रास्ता भी नहीं मिल रहा है। प्रत्येक दिन मोटर साइकिल, ई-रिक्शा, स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। बीती रात भी एक एक्सयूवी गाड़ी नगर निगम द्वारा खोदे गये गहरे गड्ढे में जाकर पलट गयी, जिसमें बैठे लोग बाल-बाल बचे। बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाया गया।
गौरतलब रहे कि नगर निगम द्वारा महानगर मंे चारो ओर गहरी सीवर लाईन डालने का कार्य करीब ढाई वर्षो से चल रहा है। निगम द्वारा गहरे गड्ढे तो खोद दिये गये है, लेकिन उसकी भरपाई में विलम्ब किया जा रहा है, जिसके चलते आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला बीत रात को सामने आया, जब एक एक्सयूवी गाड़ी गहरे गड्ढे में जाकर पलट गयी और उसमंे सवार लोग बाल-बाल बच सकें। सूचना पर पहुंची क्रेन ने बामुश्किल गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला। गाड़ी में सवार लोगों का कहना था कि वह सड़क से निकल रहे थे और हमें एहसास ही नहीं हो पाया कि कब यह गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। संदीप ठाकुर ने बताया इतने गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी से हम बामुश्किल बाहर निकले और अगर हमारी सीट बेल्ट बंधी ना होती, तो हम गंभीर चोटों का शिकार हो सकते थे। उन्होंने नगर निगम द्वारा काम में की जा रही देरी को लेकर भी रोष जताया। गाड़ी सवार लोग मंडी समिति से हकीकत नगर जा रहे थे।