Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeEntertainmentफिल्म फेस्टिवल के लिए अभिषेक बच्चन और बेटी के साथ रवाना हुईं...

फिल्म फेस्टिवल के लिए अभिषेक बच्चन और बेटी के साथ रवाना हुईं ऐश्वर्या राय

नई दिल्ली। फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारती की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, हिना खान और तमन्ना भाटिया के बाद अब अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चने का साथ फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अपनी बेटी के साथ सोमवार रात मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, जहां से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना हुए। एयरपोर्ट से रवाना होते हुए अभिनेत्री के इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है, ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर की मैचिंग ड्रेस के साथ एक ओवर साइज कोट पहने हुए दिख रही हैं। जबकि आराध्या पिंक कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए दिख रही हैं।

आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है, जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न के जलवे बिखने के लिए पहुंची हों। वो हर साल ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं और फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वहीं, साल 2018 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बटरफ्लाई लुक में अपने फैंस का ध्यान आकार्षित किया था।

हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 15 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी के वक्त की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। जिसमें उनका और अभिषेक का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, बल्कि दोनों के हाथ दिख रहे हैं, जिसमें अभिनेता अपनी पत्नी को रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं।

ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्में

वहीं, बता अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो मणिरत्नम की आगामी फिल्म पोन्नियिन सेल्वान में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल उपन्यास पर आधारित है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘फन्ने खां’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो उन्होंने अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ अहम किरदार निभाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular