पूर्व सैनिक एवं अन्य विभागों के पेंशनर्स की संयुक्त बैठक में  पुरानी पेंशन बहाल की उठी मांग

0
175

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स ,पूर्व सैनिक एवं यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पेंशनर्स की संयुक्त बैठक बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच उत्तर मध्य रेलवे लोको कॉलोनी सिविल लाइंस प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा संयोजन सरजीत सिंह रामलाल पटेल आदि ने किया बैठक की शुरुआत आपसी परिचय व मेल मिलाप के साथ भारत माता की जय, रेलवे पेंशनर जिंदाबाद पूर्व सैनिक जिंदाबाद सभी पेंशनर जिंदाबाद के नारों के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू हुई तत्पश्चात लोगों ने अपने अपने विचार रखे और तीन प्रमुख मांगो का प्रस्ताव पारित किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज ने कहा कि पेंशनर्स माने पेंशनर्स चाहे वह किसी भी विभाग का क्यों ना हो सभी की आवश्यकताएं व समस्याएं एक प्रकार की होती है तथा पेंशनर देश, समाज व अपने विभागों के अनुभव का खजाना होते हैं जिसका उपयोग सरकार व समाज को उठाना चाहिए तथा सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना चाहिए बैठक के विचार बिंदुओं में चर्चा कर निम्न प्रस्ताव पारित हुए जिसका सभी ने समर्थन किया सरकार इस ओर ध्यान दें वह इन्हें शीघ्र पूरा कराएं जिसमें प्रमुख मांगे हैं,   पुरानी पेंशन बहाल हो, रेलवे पेंशनर के उम्मीद कार्ड शीघ्र बनाये जाए,  पूर्व सैनिक पेंशनर्स को सीडीए स्पर्श टाटा कंसलटेटिव माइक्रो सॉफ्टवेयर के ठेका देने से व सीपी पीसी बैंक की सुविधा बंद करने से पूर्व सैनिक बहुत परेशानी में है इसे बंद किया जाना चाहिए क्योंकि इससे ना तो सरकार को कोई फायदा है ना ही पूर्व सैनिकों को और ना ही सीडीए पेंशन प्रयागराज को कोई लाभ है यह प्राइवेट कंपनी रक्षा बजट से पैसा कमाने के लिए बि चोलिया बनकर आए हैं और पूर्व सैनिकों की पेंशन रोककर उन्हें टेंशन दे रहे जिसके लिए लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं  डी एल सी/एल सी  जबरन दुबारा मांगा जा रहा है तथा पेंशन रोकने का भय पैदा किया जा रहा है जो गलत है तथा यह योजना पूरी तरह से फेल है सरकार इसे बंद करें बैंक सीपीपीसी की सुविधा वर्षों से चली आ रही है वही सही है और कारगर है एवं पेंशनर के नजदीक बैंक होता है जहां से पेंशनर पैसा लेता है वह साक्षात उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र देता है जो सही है वही सरकार को जारी रखना चाहिए
उक्त सभी बातों का उपस्थित लोगों ने समर्थन किया तथा अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे राजबली शर्मा ने किया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजबली शर्मा ,सुशील कुमार श्रीवास्तव ,पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, सरजीत सिंह ,रामलाल पटेल, बद्री प्रसाद ,संतपाल स्वरूप ,राधेलाल, हरिश्चंद्र ,लियाकत अली, सक्तेश्वर प्रसाद ,योगेंद्र कुमार पांडे, शोभाराम, द्वारका प्रसाद, चन्द्र आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here