अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। नगर के चौड़ीकरण योजना में डिवाइडर निर्माण को लेकर सांसद मेनका संजय गांधी ने निर्माणकर्ता ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी.के अहिरवार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। सांसद मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी ने इसके पूर्व दिशा बैठक में कहा था कि डिवाइडर पर छायादार गुलमोहर, अमलतास आदि के पौधे लगाए जाएंगे। जिसके बाद अमहट से बस स्टेशन मार्ग पर जब उन्हें नवनिर्मित डिवाइडर की चौड़ाई इतनी कम दिखाई पड़ी कि उस पर पौधरोपण करना संभव ही नही है, तब उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डिवाइडर की चौड़ाई तत्काल बढ़ाकर डेढ़ से दो फीट की जाए नहीं तो वह नवनिर्मित डिवाइडर के ध्वस्तीकरण के लिए कार्रवाई करेंगी।
नारद जयन्ती पर संगोष्ठी का आयोजन
होगा पत्रकारों का सम्मान
सुलतानपुर। आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के अवसर पत्रकार सम्मान समारोह एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। प्रचार विभाग के जिला प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक शेषमणि त्रिपाठी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि नारद जयंती का कार्यक्रम 17 मई को दुल्हन मैरिज लान में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मासिक पत्रिका राष्ट्रधर्म के प्रबंधक डॉ पवन पुत्र बादल का मार्गदर्शन मिलेगा। राणा प्रताप डिग्री कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम आयोजक विश्व संवाद केंद्र काशी द्वारा किया जा रहा है। रविंद्र सिंह ने बताया कि समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
दोषियों की गिरफ्तारी न होने से बैंक कर्मियों में आक्रोश
सुलतानपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बड़ौदा यू पी बैंक प्रबन्धक उज्ज्वल दीक्षित के साथ न्यायालय परिसर में अभद्रता व मारपीट करने वाले राम उजागिर पुत्र बैजनाथ तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईंआर में अभी तक गिरफ्तारी न होने पर बैंक कर्मियों में घोर असन्तोष व्याप्त है।
बड़ौदा यूपी बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। आफिसर्स एशोसिएशन ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रेषित पत्र में 16 मई तक दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने का अल्टीमेटम दिया है। आफिसर्स एशोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीदत्त राजेश एवं महामंत्री अनुपम गोस्वामी का कहना है कि न्यायालय परिसर के भीतर प्रबन्धक को गंभीर चोट पहुंचाई गई है। प्रबन्धक के पूरे अंग में गम्भीर चोट आने के साथ कान में चोट से श्रवण शक्ति प्रभावित हुई है, बैंक प्रबंधन व प्रशासन इस गम्भीर घटना को नजरअंदाज न करे। नेताद्वय ने स्पष्ट किया है कि दोषी बैंक बकायेदार व घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्यवाही न हुई तो हम हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।