अवधनामा संवाददाता
पक्षी और जानवरों का आदर करना हिंदू धर्म की नींव: सांसद
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन इसौली विधानसभा में आधे दर्जन गांव में जनचौपाल, नगर में अंबे दल द्वारा जानवरों व पक्षियों के लिए प्याऊ का लोकार्पण, देहली बाजार स्थित हर्ष महिला पीजी कॉलेज में छात्रों को मोबाइल व टेबलेट वितरण कार्यक्रम, बहुंरावा में किसान कल्याण केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने आवास पर जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ों लोगों की समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निस्तारण कराया। श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन के बाद अपने दौरे का शुभारंभ 10ः15 बजे शहर के अंबे दल पदाधिकारियों के संयोजन में इस भीषण गर्मी में जानवरों व पक्षियों के लिए जगह-जगह प्याऊ हेतु छोटी व बड़ी हौदी रखने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती गांधी ने अंबे दल के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा हर एक पक्षी और जानवरों का आदर करना हिंदू धर्म की नींव है। श्रीमती गांधी ने देहली बाजार में स्थित हर्ष महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक विकास शुक्ला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में हर्ष ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 3 संस्थाओं की बीएड के 136 छात्राओं को मोबाइल और टेबलेट का वितरण किया। श्रीमती गांधी ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश का हर युवा स्मार्ट व तकनीकी रूप से दक्ष होगा। अब उसके जेब और हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन होगा। सांसद मीडिया प्रभारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने रामनगर, अशरफपुर, गंगा वलीपुर, निसासिन, पूरे बच्चा मिश्र गोविंदपुर आदि गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने अपनी 3 साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने चौपालों में लोगों से भावनात्मक रिश्ते की डोर मजबूत करते हुए कहा कि सुल्तानपुर के लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। इस क्षेत्र से उनका परिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा हमारा काम सिर्फ चुनाव के समय में आना नहीं बल्कि हमेशा आपके बुरे वक्त में साथ खड़ा होना है। उन्होंने कहा मैं मां के रूप में आपके घर को सजाना-संवारना चाहती हूं। मैं लोगों की व्यक्तिगत मुसीबतों को दूर करने के लिए गांव-गांव जाती हूं। चाहती हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के जीवन में खुशहाली आए।