अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में लेजर मशीन द्वारा दांतों का उपचार किये जाने को सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमंे चिकित्सकों को नयी पद्धति के बारे मंे जानकारी दी गयी।दिल्ली रोड स्थित एक होटल में लेजर द्वारा दांतों का इलाज को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बिना दवाईयों के लेजर टेक्निक से दांतों का इलाज करने की जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि डॉ.नितीश कांबोज ने इस लेजर टेक्निक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दांतों के इलाज में कुछ मरीज दवाईयों का इस्तेमाल नहीं कर पाते और जख्मों कोई रिकवरी जल्द नहीं होती, उनके लिए यह टेक्निक कारगर है और इस तकनीक का इस्तेमाल बड़ी सरलता से बिना दवाइयों के इलाज के किया जा सकता है। उन्होंने डॉक्टर से अपील की कि इस तकनीक का इस्तेमाल करें। इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन नीतीश कांबोज ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सहारनपुर डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर भी उपस्थित रहे।