अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एव यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर आज जनपद न्यायालय सोनभद्र के प्रांगण एव बाह्य न्यायालय ओबरा,दुद्धी तथा ग्रामीण न्यायालय,घोरावल के प्रांगण में एव राजस्व सम्बन्धित वादों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत सभी राजस्व न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
उक्त आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ आज 9:00 बजे माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौधरी ,माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक अधिकारी सोनभद्र द्वारा न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सोनभद्र के कक्ष में दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया जाएगा
उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु न्यायालय में लंबित अपराधिक शमनीय वाद, धारा -138 एन आई एक्ट के वाद बैंक वसूली वाद मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं परिवारिक वादों श्रम वादों भूमि अधिग्रहण वादों विद्युत एवं जलबिल सर्विस में वेतन एवं भत्तों से संबंधित एवं सेवानिवृत्तिक परिलाभो से संबंधित विवाद राजस्व वाद( केवल माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय में लंबित वाद) अन्य सिविल वादों( किराया सुखाविकार, व्ययादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) से संबंधित मामलों के साथ-साथ सुलह योग्य प्री- लिटिगेशन मामलो जैसे धारा -138 एन आई एक्ट के बाद बैंक वसूली वादों, श्रम वादों विद्युत एवं जल बिल व अन्य( अपराधिक शमनीय वाद, परिवारिक एवं सिविल विवाद) वादों को जनपद न्यायालय, सोनभद्र के प्रांगण में व बाह्य न्यायालय ओबरा, दुद्धी ग्रामीण न्यायालय, घोरावल के प्रांगण में एवं राजस्व संबंधित वादों के लिए लोक अदालत सभी राजस्व न्यायालय परिसर सोनभद्र में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है
अतः जन साधारण को इस सूचना के माध्यम से अवगत करा जाता है कि उक्त प्रकार के लंबित वाद /विवाद/शिकायत को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकरण/ फोरम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी, जनपद न्यायालय /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सोनभद्र से संपर्क कर अपने विवाद को निस्तारित करा सकते हैं
उक्त जानकारी पंकज कुमार सचिव
पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा दी गयी है।
Also read