अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : ईजीडे रायल इनफील्ड मोटर साइकिल , जावा मोटर साइकिल , रिवोल्ट मोटर साइकिल , हर्बल लाइफ मदर डेयरी , सेव बीसी , आक्सीजन सीएसपी ( बैंको के ग्राहक सेवा केन्द्र ) , बजाज फाइनेंस लिमिटेड , क्विक लोन तथा किसानो के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की फर्जी बेवसाइट बनाकर आम जनमानस को लोन देने , फ्रेन्चाइजी देने तथा किसानो को सोलर लाइट , सोलर पम्प जैसी सरकारी योजना के नाम पर करोडो रुपये की साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के मुख्य संचालक , बेवसाइट डेवलपर , मुख्य सहयोगी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज जनपद प्रयागराज साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र प्रयागराज जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 21/2021 धारा -406 / 420 भादवि व 66 आई टी एक्ट में फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर ठगी करने की घटना में प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक , साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश श्री सुभाष चन्द्र व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री राकेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश श्री त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश व नोडल अधिकारी साइबर क्राइम प्रयागराज श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र – प्रयागराज के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी को अनावरण हेतु आदेशित किया गया था । जिस पर कार्यवाही करते हुए प्र ० नि ० राजीव कुमार द्वारा साइबर क्राइम थाने की टीम द्वारा गहनता से तकनीकी दक्षता का प्रयोग कर मुख्य संचालक व फर्जी बेवसाइट बनाने वाले की जानकारी प्राप्त कर विश्वस्त सूत्रो / तकनीकी माध्यम का उपयोग कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश पतारसी / सुरागरसी लगातार की जा रही है ।