जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति हेतु जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

 
योजनान्तर्गत अपात्रों की रिपोर्ट बनाकर रिकवरी करने के दिये निर्देश
 
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उप निदेशक कृषि ने अवगत कराया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों, जिनका उनके आधार, नाम और नम्बर में ऋुटि होने के कारण उनको योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इसके साथ अपात्र कृषक जिनके द्वारा योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है, उनके रिकवरी की कार्यवाही भी की जानी है, जिसका डाटा बैंकों को पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसान सम्मान निधि के तहत बैंकों में कुल 7911 लाभार्थियों का पंजीकरण के समय डाटा सम्बंधी गलत सूचना दर्ज हो गई है, इसमें 2365 लाभार्थियों के आधार में नाम गलत है तथा 5546 लाभार्थियों के आधार नम्बर गलत हैं। इसके साथ ही जनपद में लगभग 1500 अपात्र कृषकों से वसूली की जानी है, जो आयकरदाता एवं भूमिहीन कृषक हैं। इसमें मृतक कृषक भी शामिल हैं, जिनके नाम से योजनान्तर्गत पंजीकरण किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन कृषकों से रिकवरी की जानी है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें, किसान सम्मान निधि में डाटा अपलोड सम्बंधी रिपोर्ट जिन कर्मचारियों के द्वारा तैयार की गई है, उन्हीं कर्मचारियों को रिकवरी के कार्यों में लगायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित जनपद की विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here