अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
131

 

अवधनामा संवाददाता

भारी मात्रा मे अवैध अस्लाह व अधबने शस्त्र बरामद

 

सहारनपुर। थाना बड़गांव पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 निर्मित व 11 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 14 जिन्दा कारतूस, 21 नाल, 08 नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 02 स्प्रिंग, 20 ट्रीगर, 19 हैमर, तमंचा बनाने के उपकरण व 01 कार वरना बरामद की है। जबकि अभियुक्त का पुत्र मौके से फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बड़गांव के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अम्बेहटा मोहन ईदगाह के पास खाली पडे़ भट्टे से अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम सापला बक्काल थाना देवबन्द को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया। मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से फरार हो गया। मौके से 08 तमंचे 315 बोर, 05 मसकट(पोनिया) 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 11 अदद अधबने तमंचे बॉडी, 14 अदद नाल 315 बोर, 07 अदद नाल 12 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 02 अदद स्प्रिंग, 20 अदद ट्रीगर, 19 अदद हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण (ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौडी, छैनी आदि) तथा 01 कार वरना बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध मे थाना बड़गांव पर धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम ने बताया कि वह और उसका पुत्र जहां पर भी एकांत मे सूनसान स्थान मिल जाता है। दोनो मिलकर तमंचे बना लेते है और उसे धीरे-धीरे उनको बेच देता है। आज भी वह ग्राम अम्बेहटा मोहन में ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे पर तमंचे बना रहे थे और पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सोवीर नागर, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, अजब सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, सन्दीप कुमार अधाना, संजय सिंह, हैड कांस्टेबल अफजाल अहमद, अमरदीप, अंकुर कुमार, संजीव कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, विराट, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, विनित पंवार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here