अवधनामा संवाददाता
जेपी इंटर कालेज में आयोजित रहा मातृ शक्ति के विधिक सशक्तिकरण हेतु वर्कशॉप
कप्तानगंज, कुशीनगर। जेपी इण्टरमीडिएट कालेज कप्तानगंज में शुक्रवार को मातृ शक्ति के विधिक सशक्तिकरण हेतु वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक विशेषज्ञों ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न टिप्स दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आई पी एस रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दौर में छात्राओं को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बढते प्रचलन और साइबर क्राइम के दृष्टिगत सोशल मीडिया साइट्स पर अकाउंट बनाते समय और उनके संचालन के समय छात्राओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फेसबुक या इन्टाग्राम साइट्स का संचालन करते समय अपनी आई डी अवश्य लाॅक कर दें। छात्राएं अपनी डीपी लगाने से परहेज करें। और उन्हें किसी भी असामाजिक तत्व से अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो उसे विद्यालय और प्रशासन को अवश्य सूचित करें। भारत की बेटियाँ शक्ति स्वरूपा दुर्गा और विद्या रूपी सरस्वती जैसी गुणवती होंनी चाहिए जिससे प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपने विद्या और शक्ति के कौशल का प्रदर्शन कर समाज में एक सशक्त पहचान बना सकें। आज के परिवेश में महिलाएं हर क्षेत्र में पूरे दम खम के साथ अपने शिक्षा, ज्ञान और गुणों के बल पर सफल व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बना रहीं हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित कराने वाली संस्था वी फाउंडेशन की कोआर्डिनेटर मीनू जिंदल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनको विधिक अधिकारों से परिचित कराया।साथ में कोआर्डिनेटर सतीश कुमार श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में अनेक छात्राओं ने अपने विचार भी रखे। जिसकी आगंतुकों ने सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्रियाँ समाज की आत्मा हैं अतः स्त्रियों के बिना किसी भी समाज का निर्माण असंभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राओं को इस कार्यक्रम में जो भी टिप्स प्राप्त हुये हैं वे इनके भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
इस अवसर सतीश जिन्दल, राजुल तुल्स्यान, श्रुति गोयल, कंचन गुप्ता, अनु खेतान, उपप्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, ताहिरा बानो, गिरिजा प्रजापति, पीएन कुशवाहा, अफरोज अहमद, मुकेश कुमार, रामदरश शर्मा, जयराज सिंह, चन्दन कुमार गोंड, प्रेम नारायण पाण्डेय, विनोद यादव सहित अनेक अध्यापक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
Also read