अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया,आजमगढ़। प्रसिद्ध सूफी सन्त हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्ला अलैह के नाम से प्रसिद्ध गाजी मियां का एक दिवसीय सोहबत ,गुरखेत,मेला स्थानीय पूरब पोखरे पर बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शांति व्यवस्था में थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रही। कोई दुर्व्यवस्था न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस सादे वेश तथा वर्दी के साथ मेले में चक्र करते नजर आए। नगर पंचायत अतरौलिया के तरफ से विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई कराई गई। तथा मेला परिसर में चुना आदि का छिड़काव भी किया गया। पूरब पोखरे पर लगने वाला सोहबत मेले में स्थानीय सहित दूरदराज से काफी संख्या में लोग आते हैं। और मेले का आनंद लेते हैं ।तथा मुल्क की तरक्की और खुशहाली की भी दुआ कर गाजी मियां के प्रतिमूर्ति पर फूल माला तथा शीरनी चढ़ाकर फातिहा करते हैं। और सुख-शांति की कामना करते हैं। महामारी की वजह से 2 साल बाद मेला लगने से इस बार काफी भीड़ रही। मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए इंतजाम किया जाता है। क्षेत्र के आस-पास के गांव से लोग अपने अपने बच्चों को मेला दिखाने के लिए आते हैं ।बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि तथा तरह-तरह की दुकानें सजी रही। बच्चों ने मेले में घूम घूम कर खूब आनंद लिया। वहीं मेले में खासतौर से लस्सी, हलवा, शरबत, जिलेबी, पकौड़ा आदि का आनंद लेते रहे । और घर वापसी पर खरबूज तथा तरबूज अपने अपने हाथों में लेकर गए। इस अवसर पर रऊफ मसूदी, असगर मसूदी, इज़हार मसूदी, फौजदार मसूदी, अनवर मसूदी, जीना मसूदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।