17 मई को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर हो सकती है लिस्टिंग,LIC ने तय किया IPO का इश्‍यू प्राइस

0
144

 

नई दिल्‍ली। LIC ने IPO के एक शेयर की कीमत 949 रुपये तय की है। सूत्र के मुताबिक इस कंपनी का ऑफर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा। सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। LIC को भेजे गए मेल का अभी रिस्‍पांस नहीं आया है। सरकार की इस IPO के जरिए 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

IPO को बंद होने से पहले निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला

LIC के IPO को बंद होने से पहले निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला। खासकर विदेशी फंडों ने अंतिम समय में इसे सब्‍सक्राइब किया। LIC ने अपने कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को ऑफर प्राइस पर 45 रुपये का डिस्‍काउंट दिया था। जबकि पॉलिसी होल्‍डर्स को 60 रुपये का डिस्‍काउंट मिला था।

ऑफर का प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये के बीच रखा

कंपनी ने ऑफर का प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये के बीच रखा था। 9 मई को बिडिंग खत्‍म होने तक कंपनी के IPO को 2.95 गुना ओवर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। सरकार ने इस आइपीओ में करीब 3.5 फीसद हिस्‍सेदारी बेची है।

280 मिलियन पॉलिसी कंपनी कर चुकी है जारी

66 साल पुरानी कंपनी बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। पॉलिसी जारी करने की बात करें तो करीब 280 मिलियन पॉलिसी कंपनी दे चुकी है। 2020 में प्रीमियम कलेक्‍शन के मामले में यह पांचवीं वैश्विक बीमा कंपनी रही हैं।

आत्‍मनिर्भर भारत का IPO : दीपम सचिव

LIC का IPO बंद होने पर वित्त मंत्रालय के दीपम विभाग के सचिव टीके पांडे ने कहा था कि एलआइसी आइपीओ आत्मनिर्भर भारत का आइपीओ है क्योंकि इसने यह साबित किया है कि घरेलू निवेशकों की क्षमता बढ़ गई है और अब हम किसी आइपीओ की सफलता के लिए विदेशी निवेशकों पर निर्भर नहीं हैं। एलआइसी आइपीओ का प्राइस बैंड बाजार में हो रहे उथल-पुथल को देखते हुए नहीं तय किया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here