अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। भले ही हमारे देश ने कितनी तरक्की कर ली हो पर आज भी समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता है। बेटियों की शादी में रुकावट न हो इस लिए मेजा के युवा समाजसेवी अनुज तिवारी ने बेटियों की शादी में सहयोग का बीड़ा उठाया है और उस सहयोग का बीडा योगदान फाउंडेशन करेगा।
बता दें कि सिरखिड़ी गांव निवासी प्रेम मोहन पांडे के यहां आज उनकी बेटी की शादी है। 7 मई को उनके घर में आग लग गई थी, जिसके चलते शादी में दिए जाने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया था। मामले की जानकारी पर योगदान फाउंडेशन के चेयरमैन युवा समाजसेवी अनुज तिवारी गांव में पहुंचकर सहयोग किया। इस सहयोग में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर शुक्ला उर्फ मुन्नन शुक्ला,रिंकू ओझा, गुरु शुक्ला, राहुल द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी के द्वारा ग्यारह हजार कैश और 32 इंच एलईडी टीवी सहयोग के रूप में दिया गया। इस दौरान मौजूद समाजसेवियों ने कहा कि मेजा में बेटियों की शादी नहीं रुकने पाएगी हर गरीब, विधवा, लाचार असहाय के लिए योगदान फाउंडेशन कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। इस दौरान योगदान फाउंडेशन के चेयरमैन अनूज तिवारी ने कहा कि बेटियों की शादी में किसी भी प्रकार की रुकावटे नहीं होंगी।