अवधनामा संवाददाता
गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और जिले को किसी बड़ी शौगत देने का किया आग्रह
कुशीनगर। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामकोला अतुल सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की जिसमें उन्होंने कप्तानगंज चीनी मिल से बकाया गन्ने का भुगतान किसानों को जल दिलवाने और कुशीनगर में संस्कृति विभाग की 200 एकड़ की खाली भूमि पर एक विश्वविद्यालय या कुशीनगर को कोई बड़ी सौगात देने की बात रखी है।
जिले की कप्तानगंज चीनी मिल में किसानों का करोड़ों रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया गया है यहां तक कि कुछ किसान अब आज भी छोड़ दिए हैं कि उनको कप्तानगंज शुगर मिल उनके गन्ने का पैसा भी देगा या नहीं सरकार के लाख निर्देशों के बाद कप्तानगंज शुगर मिल किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान नहीं करता है जिसके कारण क्षेत्रीय किसान नेताओं से बार-बार गुहार लगाते हैं इसी क्रम में किसानों की बातों को रखने के लिए कुशीनगर जिले कि रामकोला विधानसभा से विधायक रहे गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। अतुल सिंह ने बताया क्षेत्र के किसानों का बकाया मूल्य जल्द भुगतान के लिए हमने मुख्यमंत्री जिसे मुलाकात कर अवगत कराया है वहीं दूसरी ओर कुशीनगर के भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर के पीछे 200 एकड़ की खाली पड़ी जमीन पर जिले के लिए कुछ बेहतर कार्यों की मांग किए हैं। मैंने परम् पूज्य योगी जी से आग्रह किया है कि राजस्व अभिलेखों में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के नाम से दर्ज जमीन मैत्रे परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी। सम्बन्धित ट्रस्ट को आवंटित कर पट्टा हुआ जो 2019 में एमओयू ने निरस्त कर दिया। जिससे यह भूमि वापस विभाग के पास है। यह भूमि पूरी तरह निर्विवादित हैं। जिंसमे कुशीनगर को एक विश्वविद्यालय या कोई बड़ी परियोजना देने की बात रखी हैं। मुख्यमंत्री जी ने भी हमे आश्वासन दिया है कि जल्द किसानों के गन्ने का भुकतान सौ प्रतिशत करया जाएगा। कुशीनगर में उक्त जमीन जल्द पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Also read