अपने बुलंद हौसलों से बेटे और बेटियां आज आसमान छू रहीं:फयाराम वर्मा

0
146

 

 

अवधनामा संवाददाता

तारुन – अयोध्या।अपने बुलंद हौसलों से बेटे और बेटियां आज आसमान छू रहीं हैं देश संभाल रही हैं।हवाई जहाज व जंगी जहाज उड़ा रही है। तकनीकी क्षेत्र में योगी सरकार की स्मार्टफोन योजना छात्र छात्राओ के लिए बरदान साबित होगी।
बुधवार को तारुन ब्लाक क्षेत्र के शिवकला बुद्ध कला प्रशिक्षण संस्थान कैरू नगर कादीपुर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे तारुन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने स्मार्टफोन योजना के लाभार्थी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुये व्यक्त की।
श्री वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि अपने बुलन्द हौसलों से आज बेटे और बेटियां आसमान छू रही हैं देश संभाल रही है और हवाई जहाज व जंगी जहाज उड़ा रहे हैं। इन युवाओं के हौसलों से हमारी युवा पीढ़ी सीख ले रही हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए कर आप लोग तरक्की का रास्ता अपना सकते है। कार्यक्रम में कुल 98 छात्र व छात्राये स्मार्टफोन योजना से लाभान्वित की गई। जिसमे 43 छात्र व 55 छात्राये शामिल रही। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि फयराम वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुरू किया। कार्यक्रम में पूर्व मनोरंजन कर अधिकारी विष्णु देव वर्मा,भाजपा नेता राम नेवल वर्मा,अशोक वर्मा,त्रिभुवन वर्मा, महाविद्यालय प्रबंधक राम जीत वर्मा,संतोष वर्मा सुनील कुमार राहुल बैश्य शोभा सिंह मुख्य रूप से रहे मौजूद।कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या सुमन सिंह ने स्वागत किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here