दो घरों से नक़दी समेत लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

0
89
अवधनामा संवाददाता
छानबीन में जुटी पुलिस, वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त
सूरतगंज, बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने में विफल है। इसी के चलते इन दिनों क्राइम की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चोरों ने बुधवार की रात दो घरों को निशाना बना कर करीब सात लाख रुपये कीमत के जेवरात समेत करीब ग्यारह हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। दोनों ही घरों में चोर पीछे के रास्ते से छत के सहारे ही अंदर दाखिल हुए थे। परिजनों को जब सुबह घटना की जानकारी हुई, तो गांव में शोरगुल हो गया। सुबह तालाब के नजदीक एक खेत में टूटे बक्से कपड़ें आदि बिखरा मिला। गृहस्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के बहादुरापुर गांव मजरे हरक्का निवासी ठेकेदार श्रीनिवास के घर घुसे चोरों ने एक हजार की नगदी सहित हार, झाला, अंगूठी, मंगलसूत्र ठप्पा माला, पायल-बिछिया एवं मांग बिंदी पर हाथ साफ कर दिया। इनके भाई अनुराग पाण्डेय पुत्र रामदुलारे ने पुलिस को तहरीर देकर करीब चार लाख के जेवरात चोरी होने की बात कही है। जबकि इसी गांव के निवासी  दीनदयाल पुत्र त्रिवेनी प्रसाद पाण्डेय के घर घुसे चोरों ने एक माह पूर्व बेटी लक्ष्मी की शादी के रखें गहनों पर भी हाथ साफ कर दिया।चोरों ने यहां दस हजार की नगदी व हार, झाला,अंगूठी मंगलसूत्र, मांगबिंदी, सोने व चांदी के सिक्के, पायल-बिछिया आदि गहनों पर हाथ साफ कर दिया है।भुक्तभोगी दीनदयाल ने तहरीर पुलिस को देकर करीब तीन लाख से अधिक के जेवरात चोरी होने की बात कहीं है। घटना के समय दोनों ही परिवार छत एवं घर के बाहर सो रहे थे। चोर छत के रास्ते से अंदर प्रवेश हुए थे और मुख्य दरवाजे के रास्ते से ही बाहर निकले थे। एक ही रात्रि दो घरों में लाखों की चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंचे लालपुर चौकी प्रभारी अरुण मिश्रा ने छानबीन की परन्तु कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में थाना प्रभारी रामकिशन राना ने तहरीर न मिलने की बात कही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here