जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक सम्पन्न। 

0
69
अवधनामा संवाददाता हिफजुर-रहमान। 
 निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों को अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश। 
हमीरपुर : जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे पड़े आंगनवाड़ी केंद्रों का अगली बैठक से पूर्व अनिवार्य रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए। पोषण समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। सभी सीडीपीओ द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से एनआरसी में भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनवाया जाए । प्रत्येक माह  सभी परियोजनाओं पर न्यूनतम 10-10 पोषण वाटिका अनिवार्य रूप से बनवाई जाए।
   जिलाधिकारी ने कहा कि   जनपद से जच्चा बच्चा के कुपोषण का पूर्णतया उन्मूलन  किया जाए, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। कुपोषण को समाप्त करने हेतु माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए तथा घर घर जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाए । उन्हें मौसमी फल सब्जियां का सेवन करने , अपनी स्वास्थ्य जांच कराने, समय-समय पर दवाएं लेने एवं टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करें। कहा की शिशुओ में  कुपोषण न हो इसके लिए उसे 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा पूर्णतया स्वस्थ रहें इस पर विशेष ध्यान दिया जाए । कम वजन के बच्चों को  एनआरसी में भर्ती कर इलाज कराया जाए।  कहा कि जनपद के लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए तथा नए कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाए। कुपोषित परिवारों को ड्राई राशन किट का समय समय पर वितरण किया जाए । उन्होंने कहा कि कुपोषित परिवारों को वितरित किए जाने वाले ड्राई राशन अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए।
        जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की विभिन्न गौशालाओं की दुधारू गायों को कुपोषित बच्चों के परिवारों को सहभागिता योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाए तथा नियमित रूप से उनका सत्यापन कर प्रत्येक माह उसका मानदेय का भुगतान किया जाए।
   इस मौके पर एसीएमओ डॉ पीके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव, जिला कृषि अधिकारी सरस् तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह  , पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ , आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here