अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खेत पर काम करने गए किसान के यहां दिन में ताला तोड़कर लाखों की चोरी हो गई। हालांकि शरुआती जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बदोसराय के तहसील मुख्यालय के दो सौ मीटर की दूरी पर ग्राम धूसेड़िया में मंगलवार को सुबह इंद्राज अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ मेंथा की निराई करने गए थे। दस बजे वहां से जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दस हजार नकदी व सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। दिन में इस तरह की चोरी सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए। इंद्राज उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर के यहां खाना बनाने का कार्य करता है। इसकी जानकारी उसने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। छानबीन में पाया गया कि उसका एक पुत्र खेत से थोड़ा पहले ही चला आया, एक ताला टूटा था जबकि दूसरा ताला चाबी लगा खोला गया था। इससे पूरी तरह मामला संदिग्ध हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मामला पूरी तरह संदिग्ध है। अभी तक चोरी के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है।
Also read