अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिले की सदर तहसील नवाबगंज में क्रिटीकल गैप फण्ड से स्थापित 20 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का उदघाटन सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया।
बताया गया कि इस सोलर पावर प्लांट की लागत रु 8.343 लाख है। उक्त धनराशि जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह द्वारा क्रिटिकल गैप फण्ड से प्रदान की गयी। इस पावर प्लांट के स्थापना से तहसील के विद्युत बिल में काफी बचत होगी। प्लांट के उदघाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव एवं टीका राम परियोजना अधिकारी यूपीनेडा की उपस्थिति रही। सोलर प्लांट कार्यदायी संस्था यूपी नेडा विकास भवन द्वारा स्थापित कराया गया।
Also read