सामुदायिक शौचालयों के नियमित और सतत संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश

0
174

 

अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालयों के नियमित और सतत संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालयों के नियमित एवं सतत संचालन सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी शौचालयों में नियमित साफ- सफाई सुनिश्चित करने हेतु डीपीआरओ, बीडीओ, सभी एडीओ, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व प्रेरकों को निर्देशित किया कि समस्त शौचालयों के सुचारू रूप से संचालन व साफ-सफाई जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारियों, सभी एडीओ व ग्राम पंचायत सचिवों व प्रधान की जिम्मेदारी है, सभी लोग अपने क्षेत्र से संबंधित शौचालयों का नियमित भ्रमण कर सभी शौचालयों के नियमित संचालन के साथ वहां बेहतर साफ-सफाई रखें। इसी के साथ ही उन्होंने समस्त शौचालयों में एक रजिस्टर में सभी उपयोगकर्ताओं की प्रविष्टियों को भी नोट करने के भी निर्देश दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here