अवधनामा संवाददाता
लंभुआ/सुलतानपुर। बीती रात लंभुआ थाना क्षेत्र के वधुपुर चौराहे स्थित वन विभाग के डिप्टी रेंजर लंभुआ धीरेंद्र यादव मय हमराही आनन्द पांडेय वन रक्षक व दैनिक श्रमिक आशीष पांडेय के साथ मुखबिर की सूचना पर घोटाला घेराबंदी करते हुए जाल बिछाया ही था कि थोड़ी देर पश्चात एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। डिप्टी रेंजर धीरेंद्र यादव के द्वारा ट्रैक्टर रोकने को कहा गया, ट्रैक्टर ट्राली पर सागौन की लकड़ी लकडियां लदी थी, जिसपर ड्राइवर से ट्राली पर लदी हुई लकडियों के परमिट के कागज मांगा गया, परंतु ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार का कागज नही होने की बात कही गई। तत्पश्चात ट्रैक्टर ट्राली सहित लंभुआ कोतवाली ले चलने की वन विभाग के अधिकारी द्वारा बात कही गई, थोड़ी देर में ठेकेदार गुड्डू सिंह आ गए, उनके द्वारा ट्रैक्टर न ले जाने को कहा गया। परंतु वन विभाग की टीम ने कोतवाली लंभुआ पुलिस की मदद से ट्रैक्टर ट्राली सहित कोतवाली पहुंची। इसी दरम्यान ठेकेदार द्वारा वन विभाग की टीम को देख लेने की धमकी तक दे दी गई, जिसपर डिप्टी रेंजर लंभुआ धीरेंद्र यादव के द्वारा कोतवाली लंभुआ में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी गई। जिसमें सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तक का उल्लेख किया गया है। सूत्रों की माने तो जिस ट्रैक्टर पर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी पकडी़ गई है, उस ट्रैक्टर का कोई कागजात भी नही है, जिससे एमवी एक्ट की कार्रवाई भी होगी, उधर लंभुआ कोतवाली में ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई सागौन की लकडियों के 16 बोटा मिले।