लाइफ लाइन मेडिटेक का फिता काट किया उपधाटन

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। लाइफ लाइन मेडिटेक सुनने एवं बोलने से संबंधित सभी समस्याओं से समाधान हेतु बिलारिया की चुंगी के समीप केंद्र का मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर उपधाटन किया। लाइफ लाइन मेडिटेक व सिवंतोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर सम्राट व रश्मि श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया इस अवसर पर मैनेजर सम्राट डबास ने बताया कि इस केंद्र पर स्पीच एंड भाषा थेरेपी हकलाना तुतलाना मूक बधिर मंदबुद्धि आवाज का पतलापन मोटा पन होना आवाज में सनसनाहट जैसी समस्याओं का कंप्यूटर द्वारा जांच कर मशीनों द्वारा इस समस्याओं को दूर किया जाता है जिसमें घर पर ही हेयरिंग एंड ट्रायल की सुविधा है हमारी 280 अन्य जनपदों वह प्रदेशों में शाखाएं हैं जो योग्य व कुशल प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा इसकी जांच की जाती है स इसी के क्रम में सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में इस तरह की मशीनों का केंद्र का पहली बार बटन किया गया है इसका उद्देश्य उन आम लोगों तक सुधार को पहुंचाना है जो लोग मुख्य बाधित व कान बाधित समस्या से जूझ रहे हैं हमारे यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस सभी प्रकार की आधुनिक मशीनें उपलब्ध है जिससे लोगों को मशीन खरीदने या रिपेयर करने की कोई भी परेशानी नहीं आएगी कंपनी इसके लिए ऑनलाइन 24 घंटे व केंद्र पर समय अनुसार सदा उपलब्ध है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here