बिहार के रास्ते बंगलादेश भेजे जा रहे 30 राशी गोवंश बरामद

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

तरयासुजान पुलिस ने सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास पायी कामयाबी
तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान थाने की पुलिस ने हाइवे से होकर बिहार के रास्ते ट्रक से बंगला देश भेजे जा रहे 30 राशी गौवंशों को टोल प्लाजा सलेमगढ़ से बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
सनद हो कि प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर हाइवे के रास्ते गौवंशों को बिहार के रास्ते बंगला देश भेजने वाले है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी अपने साथ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, गौरव श्रीवास्तव, हे. का. धर्मवीर यादव, शशिकांत यादव, का. वीरेंद्र सिंह, विलास यादव, पंकज यादव, अभिषेक राय व वीरेंद्र गुप्ता के साथ हाइवे पर सलेमगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर पहुँच गये।
मुखबिर द्वारा बताए गये ट्रक के टोल प्लाजा पर पहुँचते ही सभी पुलिसकर्मी टोल के लेन में पहुँच आगे व पीछे ट्रकों के बीच खड़े ट्रक संख्या यू. पी. 58 टी 2690 के गेट को खोल गाड़ी में घुस चालक को पकड़ गाड़ी कब्जे में ले लिया। टोल लेन से ट्रक को बाहर लेकर पुलिस टीम ने उसकी जांच की तो उसमें गौवंश लदे मिले। फिर पुलिस तस्कर चालक सहित ट्रक को तरयासुजान थाने लायी। जहां ट्रक से त्रिपाल हटा उसकी जांच की तो उसमें 25 राशी गाय, तीन राशी बछड़ा और एक राशी बैल बरामद हुए। जिसमें एक राशी बछड़ा मृत पाया गया। पुलिस बरामद गौवंशों को गौशाला व तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here