सामान लेने जा रहे युवक को लाठी-डण्डों से मारकर किया लहूलुहान ,वीडियो वायरल। 

0
201
घायल युवक के साथ तीन दिन पहले भी की गई थी मारपीट की घटना, पुलिस ने मामले का नहीं लिया संज्ञान। 
हिफजुर्रहमान अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। बीती शाम कस्बे के भीड़ भाड़ वाले मलीकुआ चौराहे पर चले लाठी डंडे से पूरे इलाके में हडकंप मच गया।मामला कस्बे के रुसूख दार लोगों से जुडा होने के कारण अस्पताल में  युवाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।जबकि दोनों पक्षों की तहरीर पर चार चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है जबकि गंभीर रूप से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बुधवार देरशाम कस्बे के मलीकुआ चौराहे पर कुछ लोगों ने सामान लेने जा रहे युवक को डण्डों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।जिसे आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
    खटना कस्बे के मलीकुआ चौराहा की है ,जहां पर खाने का सामान लेने जा रहे फत्तूबाबा निवासी अददा कुरेशी पुत्र अजमेरी को उपरौस निवासी रजा मोहम्मद उर्फ डूंड़ा सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस का विडियो सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रहा है घायल को  इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से घायल को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
    मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
        बताते चलें कि पीडित के साथ तीन दिन पहले भी कस्बे में मारपीट की घटना हुई थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते आज इतनी बडी घटना घट गई।हालांकि कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
    बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला फत्तूबाबा निवासी वफाती उर्फ छोटे पुत्र बफाती ने उपरौस निवासी फैज पुत्र रजा मुहम्मद साहब उर्फ डूडा पुत्र जमील अहमद दन्ना ,जावेद महतों और नूरूद्दीन के विरूद्ध मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है जबकि उपरौस निवासी रजामोहम्मद पुत्र जमील उददीन ने अददा उर्फ छोटे, बल्लू पुत्र अजमेरी निवासी फत्तूबाबा और शादाब हुसैन, अरशद आदि पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि आरोपियों के घरों में दबिश देना शुरू कर दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here