बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सम्मानित किए गए SP हृदेश कुमार 

0
241
गाँव के लोगो की तरफ से समाज सेवी शहाब अखगर ने SP और CO को दिया प्रशंसा पत्र
ईद की सिवई खिला कर एक दूसरे को दी गई ईद की मुबारकबाद 
लखनऊ । लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र के एसपी हृदेश कुमार को ईद के अवसर पर रहीमाबाद पुलिस चौकी में रहीमाबाद के बाकी नगर के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी शहाब अखगर और उनके भाई मोहम्मद हारुन अखगर ने मलिहाबाद क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए बाकी नगर के लोगों की तरफ से प्रशंसा पत्र और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। बुधवार की शाम मलिहाबाद थाने की रहीमाबाद चौकी पर आयोजित एक सादे समारोह में समाजसेवी शहाब अखगर ने अपने गांव के लोगों के साथ पहुंचकर एसपी ग्रामीण का सम्मान करते हुए कहा कि सरल स्वभाव और इंसाफ परस्त एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार सिंह ने जब से एसपी ग्रामीण का पद संभाला है तबसे खास कर रहीमाबाद क्षेत्र में पहले से ज्यादा अमन शांति है और लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रह रहे हैं । इस अवसर पर बोलते हुए श्री शहाब ने कहा कि दिन हो या रात पुलिस की मुस्तैदी हर समय देखने को मिलती है जिसका पूरा श्रेय कप्तान हिरदेश कुमार को जाता है। सम्मान समारोह से पहले एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने रहीमाबाद चौकी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने की मुहिम छेड़ते हुए लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पेड़ लगाने के बाद पेड़ों को अपने बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा करें क्योंकि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी। समाजसेवी शहाब अखगर और उनके भाई मोहम्मद हारुन अखगर ने सीओ मलिहाबाद योगेंद्र कुमार के कार्यों से खुश होकर उन्हें भी फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । रहीमाबाद पुलिस चौकी पर आयोजित सादे सम्मान समारोह में चौकी इंचार्ज अनिल बहादुर सिंह , कॉन्स्टेबल विजय कुमार और दीपक कुमार को भी श्री शहाब के द्वारा पूरे गांव की तरफ से सम्मानित किया गया । रहीमाबाद के बाकी नगर गांव में करीब 15 हज़ार की आबादी है और इस आबादी की तरफ से रहीमाबाद के मूल निवासी शहाब अखगर के परिवार ने एसपी हृदेश कुमार और सीओ योगेंद्र कुमार सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर अच्छाई को बढ़ावा देने का काम किया है । समाजसेवी शहाब अखगर ने बताया कि जब से हृदेश कुमार सिंह ने एसपी ग्रामीण का पद संभाला है तबसे रहीमाबाद क्षेत्र की जनता भय मुक्त माहौल में सांस ले रही है उन्होंने बताया कि सरल स्वभाव और इंसाफ परस्ती के लिए पहचाने जाने वाले हृदेश कुमार के पास जाने वाला कोई भी पीड़ित मायूस नहीं लौटता है और वो किसी भी पुलिस की पीड़ा को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसके निदान का रास्ता तलाश ही लेते हैं उन्होंने बताया कि अच्छे काम करने वालों का सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है और काम करने की क्षमता और बढ़ जाती है इसलिए जरूरी है कि अच्छे की अच्छाई और बुरे की बुराई की जाए ताकि बुराई पर अच्छाई भारी पड़े और बुराई को अच्छाई के हथियार से खत्म किया जा सके। रहीमाबाद पुलिस चौकी पर आयोजित सादे सम्मान समारोह में पुलिस के अफसरों और आए मेहमानों ने ईद के अवसर पर परोसी जाने वाली लज़ीज़ सिवई का भी लुत्फ उठाया और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here