मण्डलायुक्त ने सीएचसी नागल का किया औचक निरीक्षण

0
67

 

 

अवधनामा संवाददाता

निर्देशों का अनुपालन कर 02 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें

 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. लोकेश एम द्वारा सी.एच.सी. नागल का औचक निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देशों के अनुपालन में मण्डलायुक्त द्वारा आमजन को बेहतर चिकित्सा प्रदान किये जाने हेतु तथा मण्डल के तीनों जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के एम.ओ.आई.सी. को निर्धारित गुणवत्ता मानक के 77 बिन्दुओं के आधार पर आमजन को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश पूर्ववत में दिये गये थे।
इन्ही निर्देशों के अनुपालन में यथास्थिति को जानने के लिए मण्डलायुक्त लोकेश एम0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित पाए गये। मण्डलायुक्त द्वारा फार्मेसी वार्ड, ओपीडी कक्ष, स्टोर रूम एवं आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था खराब पायी गयी। सीएचसी नागल पर कर्मचारियों द्वारा डेªस कोड का पालन न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि डेªस कोड का पालन सुनिश्चित किया जाए। कक्ष में परीक्षण एल्गोरिथ्म प्रदर्शित होना नहीं पाया गया। इस स्थिति पर मण्डलायुक्त द्वारा उक्त का अुनपालन 02 दिन के भीतर करवाकर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के बाद लौटते समय नागल चौराहे पर गंदगी देखकर मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी नागल को मौके पर बुलाकर तत्काल साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए एवं सफाई के बाद के फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायी जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त एवं अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here