अवधनामा संवाददाता
हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में लायी ठण्डक, लोगांे के खिले चेहरे
सहारनपुर। देर शाम अचानक धूल भरी हवाओं और हल्काबूंदी के साथ बरसात ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से सुहावना बना दिया है। लोगों ने इस भीषण गर्मी से राहत महसूस की। धूल भरी आंधी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बीते कई दिनों से गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। यही नहीं भीषण गर्मी के चलते लोगांे को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज अचानक देर शाम अचानक तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबंदी ने मौसम का मिजाज पूरी बदल डाला। तेज हवाओं व धूल भरी आंधी ने लोगों को सडकों पर रूकने को मजबूर कर दिया। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। चौक घंटाघर पर आज हवाओं के साथ एक होटल को होर्डिग्स अचानक ही एक ई-रिक्शा पर आ गिरा। गनीमत रहीं कि इससे कोई भी घायल नहीं हुआ। थोड़ी देर पश्चात हुयी रिमझिम बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली। नगर निगम द्वारा गहरी सीवर लाईन की खुदायी के कारण सड़कों पर मिट्टी होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। धूल भरी आंधी से पूरा नगर धूल के गुब्बार से भर गया और कई वाहन चालक तेज हवाओं के चलते और धूल के कारण जहां के तहां रूक गये थे। कई वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार भी हो गये। कई स्थानों पर ई-रिक्शा भी दुर्घटना ग्रस्त होती नजर आयी। हल्की बूंदाबंदी ने लोगों को गर्मी से तो काफी राहत दिलायी और मौसम भी पूरी तरह से सुहावना बन गया। देर शाम लोगों व वाहन चालकांे ने हल्की बूंदाबादी का जमकर लुफत उठाया, क्योंकि मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला नजर आया और लोगों को ठण्डक का अहसास कराया।