अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। ललितपुर सेवा ग्रुप की बिशेष बैठक अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा की अध्यक्षता में कटरा बाजार कार्यालय पर सपन्न हुई, जिसमें जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं की शिक्षण के प्रति लगन और कुछ बेहतरीन बनने की प्रबल इच्छा को शीघ्र ही संस्था द्रारा उनके लिये समय पर सम्मानित करते हुये उनकी शिक्षा प्रणाली मे ऊर्जा का संचार तथा उपलब्धि पूर्ण मंजिल पाने की भावनाओं में हर संभव सहयोगी रहेगी। संस्था के अध्यक्ष सानू बाबा ने बताया कि नगर क्षेत्र के श्रेष्ठ व्यापारी अजय जैन की सुपुत्री सौम्या जैन ने जो चिकित्सा शिक्षण फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उपलब्धि पाई हैं। उनकी इस उपलब्धता के तहत बेटी सौम्या को गोल्ड मैडल देकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने सम्मानित किया। यह ललितपुर के लिये गौरव की बात हैं। अत: संस्था ने निर्णय लिया है कि वीरांगना बिटिया सौम्या जैन का ललितपुर आगमन पर नागरिक अभिनंदन करेगी। तो वहीं संस्था के रवि चुनगी पत्रकार ने बताया कि विगत दिनों 30-अप्रैल को एक भव्य समारोह में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के पीपुल्स विश्व विघालय के दीक्षांत समारोह में उपाधि एवं पदक की श्रखंला में ललितपुर की होनहार सर्वगुण संपन्न बेटी सौम्या जैन जो ललितपुर के समाजसेवी एवं श्री दिगम्बर जैन पंचायत, गौशाला, साधर्मी न्याय सहित विभिन्न संगठनों में कोमलचंद्र, अजय जैन, समता जैन ने सौम्या जैन को फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिक्षण क्षेत्र में बिशेष उपलब्धि सहित श्रेष्ठ रैंक लाने पर राज्यपाल ने गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। जिससे ललितपुर की बेटी का गौरव बढा।