IPL 2022 Orange cap: आरेंज कैप की सूची में नंबर वन पर बरकरार हैं बटलर

0
86

बटलर ने इस सीजन तीन शतक लगाए हैं, दो शतकों के साथ केएल राहुल दूसरे नंबर पर बने हुए हैं

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है। सभी टीमों ने 9 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। इस दौरान रनों ही बौछार देखने को मिली है। बल्लेबाजों के बीच टाप पर बने रहने की जंग चल रही है। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो केएल राहुल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब बोल रहा है।

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर लगातार सबको मात देते हुए पहले नंबर पर चल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में भले ही बटलर का बल्ला न चला हो लेकिन उन्होंने 22 रन की पारी खेलकर 10 मैचों में अपने रनों की संख्या को 588 रन तक पहुंचा दिया है।

दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं जो लगातर रन बना रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ खेली गई 77 रनों की पारी ने उनके रनों के आंकड़े को 451 तक पहुंचा दिया है। तीसरे नंबर पर पंजाब के ओपनर शिखर धवन ने 369 रनों के साथ जगह बना ली है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनके इस पारी की बदौलत कोलकाता के कप्तान एक अंक नीचे खिसक गए हैं।

राजस्थान के खिलाफ 34 रनों की पारी के दम पर उन्होंने अपने रनों की संख्या को 324 कर लिया है और अब वे चौथे स्थान पर हैं। हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 324 रन बनाए हैं।

अभिषेक की पारी की बदौलत हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर खिसक गए हैं। अब उनके 8 मैचों में 309 रन हैं। मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा 7वें नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 307 रन बनाए हैं। पंजाब के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 7वें नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 307 रन बनाए हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 9वें नंबर पर खिसक गए हैं। कोलकाता के खिलाफ खेली गई उनकी 54 रनों की पारी के दम पर 10 मैचों में उनके 298 रन हो गए हैं। 10वें नंबर पर लखनऊ के ओपनर क्विवंटन डीकाक हैं। उनके खाते में 10 मैचों में 294 रन हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here