Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल देने की प्रक्रिया प्रारम्भ

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल देने की प्रक्रिया प्रारम्भ

 

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक बने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रात 12 बजे से टोल टैक्स शुरू हो गया। सुल्तानपुर से गुजरने वाले लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही टोल देना होगा। सुल्तानपुर जिले में कुल 103 किलोमीटर का एरिया सुल्तानपुर जनपद में आता है जो पश्चिमी छोर हलियापुर से शुरू होकर अखं नगर तक है।
सुल्तानपुर-अयोध्या मार्ग के बीच में कूरेभार से पहले एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए रास्ता बनाया गया है। इस टोल पर कल से वाहनों का टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। विजय प्रताप पांडेय ने बताया कि गार्डों की तैनाती हो गई है। देर शाम तक यहां के कर्मचारी व अधिकारी आ गये है। रात्रि 12 बजे से टोल पर शुल्क लगने की सूचना मिल चुकी है।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन तथा टोल कलेक्शन व 6 एम्बुलेंस एवं 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 1 मई, 2022 से टोल कलेक्शन का कार्य शुरु है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों हेतु वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं, जिसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रू, हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रू, बस या ट्रक हेतु 2145 रू, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रू0 तथा विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रूपये होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular