अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,सोनभद्र की 26वीं बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया| बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सोनभद्र के सदस्य कार्यालयों के प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी सम्मिलित हुए| बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बसुराज गोस्वामी ने कहा कि ‘राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में एवं राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए नियमानुसार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक आयोजित की गई है| श्री गोस्वामी ने कहा कि ‘नराकास’ सोनभद्र द्वारा राजभाषा नियम, अधिनियम का पालन करते हुए हिंदी के विकास के लिए सभा, संगोष्ठी, कवि सम्मेलन सहित अन्य प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं| उन्होने हिंदी भाषा को अपने जीवनयापन की प्रमुख भाषा बनाए रखने पर ज़ोर दिया और अपने हिंदी कार्यों से अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करते रहने पर बल दिया |
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री निर्मल कुमार दूबे, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के अनुरूप कार्य योजना बनाकर राजभाषा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए|
बैठक में सभी कार्यालयों के राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई, सदस्य कार्यालयों से हिन्दी साफ्टवेयर के अधिकाधिक प्रयोग की अपेक्षा की गई| राजभाषा कार्यशाला के माध्यम से सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया गया| बैठक के दौरान राजभाषा नियमों, अधिनियमों से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया| बैठक का संयोजन श्री ओम प्रकाश,वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) एवं सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सोनभद्र द्वारा किया गया|
Also read