अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया आजमगढ़। इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अतरौलिया के विधायक डॉक्टर संग्राम यादव। क्षेत्र के मशहूर दो सूफी संतों की मजार पहाड़ी सरैया स्थित दारुल उलूम गौसिया हो हुजूरिया पहाड़ी सरैया के प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें अतरौलिया के विधायक डॉ संग्राम यादव शामिल होकर रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस पवित्र महीने में रोजा इफ्तार से भाईचारा एवं एकता का मिसाल कायम होता है। यहां पर एक साथ बैठकर रोजा खोलने से गंगा जमुनी तहजीब साफ नजर आती है। इफ्तार पार्टी में शरीक होने से मन को शांति और सुकून मिलता है। इफ्तार पार्टी आपसी भाईचारा भी बढ़ाता है ।यह महीना इबादत का महीना है। इस महीने में पूण्य को और बढ़ा दिया जाता है। इफ्तार पार्टी के आयोजक खानकाह के गद्दीनशीं व दारुल उलूम के प्रबंधक हजरत मौलाना सैयद हामिद हसन साहब जीलानी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस महीने में रोजा और नमाज तथा तरावीह पढ़ने से सुकून और इत्मेनान मिलता है। तथा सवाब में 70 गुना बढ़ोतरी हो जाती है। मगरिब की अजान के बाद लोगों ने खजूर, फल, सहित अन्य ब्यंजनों से रोजा इफ्तार किया। तथा अलजामेअतुल अशरफिया मूबारकपुर के प्रिंसिपल हजरत मौलाना मुफ्ती बदरेआलम मिस्बाही ने मगरिब की नमाज पढ़ाई और रोजा और नमाज के बारे में लोगों को जानकारी दी। तथा रोजे के साथ-साथ नमाज कायम करने की हिदायत भी दी।इस मौके पर हाफिज गुफरान अहमद, मौलाना जमशेद, सैयद अहमद हसन एडवोकेट, सैयद अब्दुल मोकीत ,गुड्डू खान, लियाकत अली प्रधान, हाफिज जमील साहब ,मुस्तकीम, किस्मत अली ,मोहम्मद याकूब, अब्दुल कय्यूम सहित काफी संख्या में लोग रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।