अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। धर्मस्थलों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने के आरोप में हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सात लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि चार आरोपी फरार हैं।सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आईजी केपी सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन के सभाकक्ष में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अयोध्या का माहौल खराब करने की साजिश करने वालों को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना से नाराज थे। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। 26/27अप्रैल की रात मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने का मामले में अयोध्या पुलिस 24 घण्टे के बाद खुलासा कर दिया। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में घटना का खुलासा करते हुए आईजी केपी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली बारात के दौरान हुई घटना को नाराज घटना का मुख्य आरोपी हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की नीयत से घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि घटना को कारित करने में कुल 11 लोग शामिल थे जिसमें से सरगना समेत कुल 7 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं जबकि शेष 4 लोग अभी फरार है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के सहारे कोतवाली पुलिस ने की 7 आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सातों ने मुस्लिम टोपी लगाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जिन सात लोगो को गिरफ्तार किया है उनमें सरगना महेश मिश्रा, प्रत्यषु श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपक कुमार गौड़, बृजेश पांडेय, शत्रुघ्न प्रजापति, विमल पांडेय, शामिल हैं। आरोपियों ने यह भी कुबूल किया कि पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी की घटना से नाराज थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सफेद रंग की 7 मुस्लिम टोपी व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया हैं। एसएसपी ने बताया कि 26/27 की रात करीब दो बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के दो मस्जिद में एक जगह सड़क पर फेंके थे आपत्तिजनक वस्तु व मुस्लिम गुरुओं के विषय पर टिप्पणी भरा पोस्टर फेक कर जनपद व प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जिसका कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों पर कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और इनपर एनएसए के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।
प्रेस वार्ता में आईजी रेंज अयोध्या केपी सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, पलाश बंशल, सहित पूरी पुलिस टीम भी मौजूद रहीं।
Also read