पुलिस अधीक्षक ने किया मोहम्मदपुर खाला थाने का वार्षिक निरीक्षण

0
151

 

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज,बाराबंकी। गुरूवार को मोहम्मदपुर खाला थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने दस्तावेजों के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था के अलावा विवेचना की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी। थाना परिसर में वर्षों से खड़े मुकदमों से संबंधित वाहनों व माल के निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित भी किया। अभिलेखों में खामियों के चलते संबंधित जिम्मेदारों को फटकार भी लगाईं है। बल्कि इन संबंधित मातहतों से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
पुलिस अधीक्षक के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर में घूम कर सफाई व्यवस्था का आकलन किया। इसके बाद ऑफिस में बैठकर अभिलेखों को गहनता से देखा। साथ ही संबंधित से जानकारी भी ली। बीट के अभिलेखों में कमियां उजागर होने पर उन्होंने संबंधित से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इसके बाद वे सीसीटीएनएस रूम पहुंचे। वहां भी दस्तावेजों के रख रखाव भी देखे। उन्होंने थाना प्रभारी  रामकिशन राना से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि जो भी विवेचनाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र ही पूरे किये जाए। हवालात, बैरक व मॉल खाने के साथ भोजनालय (मेस) एवं असलहों के रखरखाव को देखा।  उन्होंने अंत में एसओ से कहा महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को सर्वप्रथम वरीयता दी जाए और फरियादियों से कुशल व्यवहार अपनाएं। शिकायत कर्ता को विनम्रतापूर्वक सुनने और उनके प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर में भी क्रमबद्ध तरीके से अंकित करे। साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित करवाएं। यही नहीं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय व मजबूत बनाएं। जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखें, गुंडा, गैंगस्टर और टॉप-10 अपराधियों की निगरानी करने और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अंत एवं शुरुआत में गारद ने कप्तान को सलामी भी दी है। चौकीदार को शीध्र ही पिछले माह के वेतन का लाभ दिलाएं जाने की बात भी उन्होंने कही। निरीक्षण के दौरान गेट पर खड़े सिपाही किसी भी शिकायतकर्ता एवं अन्य लोगों को भी थाने के अंदर जाने से रोकते रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here