अवधनामा संवाददाता
सुकरौली, कुशीनगर। विकासखंड सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़या बुजुर्ग के बच्चों व शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौबे के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली निकालकर गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों के हाथों में दफ़्तियो पर लिखे स्लोगन थे तथा विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए विद्यालय के बच्चों ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान का संदेश लोगों तक पहुंचाया। रैली में शामिल बच्चे सब मिड डे मील खायेंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार मम्मी पापा हमें पढ़ाओ -स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि लिखी तख्तियां हाथों में लिये चल रहे थे। स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर बल दिया साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौबे ने बढ़या बुजुर्ग देउर चौराहे निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों से अपील किया।स्कूल परिसर से निकली जागरूकता रैली विभिन्न मोहल्लों से होते हुए पुनः स्कूल में पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौबे सहायक अध्यापक रिंकू, समरजीत सिंह, अनुदेशक श्यामलता सिंह रसोईया व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Also read