जानिए इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए कौन है सबसे बेस्ट

0
130

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आलराउंडर बेन स्टोक्स को शानदार लीडर बताया और कहा कि जो रूट के पद से हटने के बाद वह टेस्ट कप्तान के पद के लिए एकदम फिट बैठेंगे। पूर्व क्रिकेटरों के बढ़ते दबाव के बाद रूट ने इस महीने की शुरुआत में पांच साल तक इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के बाद यह पद छोड़ दिया था।

स्टोक्स टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं और रूट के गैरहाजिरी में वही टीम का नेतृत्व करते थे। इयोन मार्गन ने कहा कि बेन स्टोक्स एक शानदार खिलाड़ी और लीडर हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी को ठुकराना मुश्किल होगा। यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है। निश्चित रूप से परिस्थितियां सही होनी चाहिए, लेकिन ज्यादातर लोग जो लाल गेंद क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं, वे इसे निश्चत रूप से आगे बढ़ाना चाहेंगे। जब इयोन मोर्गन से पूछा गया कि अगर उन्हें टेस्ट की कप्तानी की पेशकश की गई तो क्या वह इस पद को संभालेंगे तो उन्होंने कहा, ‘नहीं। मैं इस समय सफेद गेंद वाली टीम और इंग्लिश क्रिकेट में जो भूमिका निभा रहा हूं, उससे मैं बहुत खुश हूं।’

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जो रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इंग्लैंड को टेस्ट प्रारूप में मिल रही लगातार हार के बाद रूट ने ये फैसला किया था। रूट इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेस्ट टेस्ट कप्तान रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते थे। उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की थी जिसमें से उन्होंने 27 मैच जीते थे जबकि 26 मैचों में उन्हें हार मिली थी साथ ही 11 मैच ड्रा रहे थे। इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान एलिएक्सर कुक हैं जिन्होंने 59 टेस्ट मैचों में से 24 में जीत हासिल की थी जबकि 22 में उन्हें हार मिली थी और 13 मैच ड्रा रहे थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here