अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के साथ क्षेत्र के सभी गौ आश्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी जगह पशुओं के लिए चारा पानी छांव की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने पर बल दिया।
उप जिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के साथ सबसे पहले बिरौली गौ आश्रय केंद्र पहुंचे वहां उन्होंने घूम घूम कर सभी व्यवस्थाओं को देखा इसके बाद औलियालालपुर ठाकुरपुर श्यामनगर एवं हजरतपुर पहुंच कर वहां का हाल देखा उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि मौजूदा समय में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है इसलिए पशुओं के लिए छांव एवं पानी की अच्छी व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को बताया कि पशुओं के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने ठाकुरपुर ग्राम प्रधान विकेश वर्मा को निर्देश दिया कि इस केंद्र पर बारिश के पूर्व मिट्टी की पटाई हर हाल में सुनिश्चित कराया जाये क्योंकि यहां पर बारिश में पानी भर जाने से पशुओं को काफी दिक्कतें आती हैं । इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के पांच गो आश्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया है चारा पानी एवं छांव की व्यवस्था सही पाई गई है।
Also read