जिलाधिकारी ने विकास खण्ड रावर्टसगंज, ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय का किया औचक निरीक्षणः- 

0
90
सोनभद्र।  जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने आज सुबह 10ः15 बजे ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी। जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था में शिथिलता बरतने वाले चतुर्थण श्रेणी के कर्मचारी- आशा देवी, रामसूरत, सुधाकर के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया उन्होने कहा कि परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ठंग से कराना सुनिश्चित करे। उन्होने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गाड़ियों के फिटनेस टेस्टिंग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक के सम्बन्ध में ए0आर0टी0ओ0  से जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया फिटनेस टेस्टिंग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक का ट्रैक अभी जनपद में नहीं बना है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने  ए0आर0टी0ओ0  निर्देशित किया कि फिटनेस टेस्टिंेग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक  को बनने के सम्बन्ध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाय। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड रावर्टसगंज का 10ः35 औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पारसनाथ भारती (जे0ई0), निप्पी सिंह कनिष्ठ सहायक, अशोक कुमार स्वीपर/चैकीदार अनुपस्थित पाये गये जिसपर जिलाधिकारी  महोदय ने अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टी करण प्राप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी रावर्टसगंज को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्माण कार्यो से सम्बन्धित पत्रावली का भी अवलोकन किया जिसमें नाली निर्माण, ग्रामीण सड़क निर्माण और तालाब-पोखरे के निर्माण से सम्बन्धित पत्रावली सम्मलित थी पत्रावलियों में लगाये गये कार्यस्थल के फोटो ग्राफ सामुचित ढंग से नहीं लगाये गये थे जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त की और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यस्थलों के फोटो ग्राफ पत्रावलियों में समुचित ढंग से लगाना सुनिश्चित किया जाय सुधार न होने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here