भाजपा झंडा लगी कार में मिला लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर का रक्तरंजित शव, जांच में जुटी पुलिस

0
173
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जैदपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक घटना ने सनसनी फैला दी। भाजपा का झंडा लगी कार में रक्तरंजित शव पन्नी व चादर में लिपटा पड़ा मिला। काफी देर बाद इसकी पहचान पुराने प्रॉपर्टी डीलर जगतपाल के रूप में हुई, जो लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र का रहने वाला है और एक काल आने के बाद देर रात अपने घर से निकला था। ग्रामीणों ने इस कार को जिस व्यक्ति द्वारा दलदल से निकालते देखा, वह फरार हो गया। कार से शव व मृतक की बैंक पासबुक बरामद हुई। एसपी ने टीमें गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के पाटमऊ गांव में आज सुबह हड़कंप मच गया। एक अधेड़ व्यक्ति का शव बीजेपी का झंडा लगी सफारी कार में लहूलुहान हालत में पड़ा देखा गया। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह गांव के लोग अपने काम से बाहर निकले तो एक कार गांव के बाहर स्थित नहर पर एक दलदल में फसी हुई दिखाई दी। कार सवार एक युवक लगातार गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीण मदद की नीयत से गाड़ी के पास जाने लगे, उनको पास आता देख चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीण सशंकित होकर जब कार के पास पहुंचे तो वह सभी सन्न रह गए, देखा कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव गाड़ी में पन्नी व चादर में लिपटा पड़ा हुआ था। लहूलुहान शव को देखकर अंदाजा लगाया गया कि व्यक्ति की किसी ने निर्मम हत्या कर दी है। गाड़ी में शव होने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। उसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस की जांच में मृत व्यक्ति के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुई, जिसके आधार पर मृतक की पहचान जगतपाल निवासी बख्शी का तालाब लखनऊ के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि करीब 10 साल से प्रॉपर्टी डीलिंग के क्षेत्र में सक्रिय जगतपाल सोमवार की देर रात मोबाइल पर एक कॉल आने के बाद घर से निकला था। आगे किसी को कुछ भी नही पता।
इस घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जैदपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सफारी गाड़ी में शव होने की सूचना मिली। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या की गई है। पासबुक से व्यक्ति की पहचान हुई। उन्होंने बताया कि हत्यारे का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here