भोजपुरी फिल्म जुर्म से बगावत का में हुआ मुहूर्त

0
482

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद के सिधारी मोहल्ले के मऊ रोड स्थित एक मैरिज हाल में भोजपुरी फिल्म जुर्म से बगावत का मुहूर्त सम्पन्न हुआ इस मौके पर विधिवत पूजन अर्चन नारियल फोड़कर किया गया इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो सोनू सजनवा हीरोइन प्रीसा सैनी व धर्म नाथ यादव राम सिंह अरुण राय भानु यादव ऐश्वर्या वर्मा नैनो शुक्ला डायरेक्टर ओ पी वर्मा एडिटर आशीष गौतम राइटर दिलीप कुमार सलाहकार संदीप अतरारी संगीतकार कमलेश प्रजापति डीओपी आशीष गौतम डीओपी असिस्टेंट राजू राज माही मेकअप मैन नंदलाल यादव नंदू फाइट मास्टर संदीप प्रोडक्शन रविकांत यादव मैक्स बाल कलाकार तनु कुमारी गीतकार और गायक मुकुल मुबारकपुरी सहित लोकप्रिय गायक राजेश रंजन , राम भजन राम श्रीमती मंजू देवी तमाम लोग उपस्थित रहे इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए फिल्म के हीरो सोनू सजनवा ने बताया कि यह फिल्म एक सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है जिसकी कहानी बहुत अच्छी है वही फिल्म की हीरोइन प्रीशा सैनी ने कहा कि मैं मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और यह मेरी पहली भोजपुरी फिल्म है मैं आप सभी दर्शकों से कहना चाहूंगी कि हमारी इस फिल्म को अवश्य देखें और अपना प्यार आशीर्वाद वही राइटर दिलीप कुमार।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here