बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोठी रही विजय

0
115

अवधनामा संवाददाता

दिनेश शर्मा ने विजय खिलाड़ियों को  दिया पुरस्कार
बाराबंकी के उस्मानपुर के आदर्श इंटर कॉलेज में समाजसेवी पूर्व प्रधान स्वर्गीय विद्या प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल  कबड्डी खो-खो कुर्सी दौड़ रस्सीकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे  जीते खिलाड़ियों को प्रधान पति दिनेश शर्मा प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज ने पुरस्कृत करने का काम किया। प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों ने पुरस्कार पाकर अपने आप को गौरवमय समझा और चेहरे पर मुस्कान आई जानकारी के लिए बता दें कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता 18 साल से ऊपर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोठी बलकपुरवा सरायपुरखु श्याम नगर  उस्मानपुर ए उस्मानपुर बी  ने भाग लिया । कोठी के  खिलाड़ियों ने अपने नाम जीत  दर्ज किया उप विजेता के तौर पर  श्यामनगर रहा। वही इन प्रतियोगिताओं को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रही। प्रधान पति दिनेश शर्मा प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे आज इस खेल प्रतियोगिता में विजय हुए हैं उनको बहुत सी शुभकामनाएं जो विजय नहीं हो पाए हैं वह दोबारा कोशिश करेंगे फिर उन्हें विजय मिलेगी लेकिन इसे दिल से लेने की जरूरत नहीं है इस कार्यक्रम में आदर्श इंटर कॉलेज के अध्यापक दिलीप  गोमती गुप्ता संतलाल उदय प्रताप मनोज श्रीवास्तव संजय शर्मा विशाल लाल वर्मा करुणेश वर्मा आरबी  रावत प्रेमचंद्र कर्मवीर यादव सत्येंद्र वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here