Saturday, December 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurपूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवको का समरसता संगम किया आयोजित

पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवको का समरसता संगम किया आयोजित

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धर्म सभा इंटर कॉलेज में पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवको का समरसता संगम आयोजित किया संघ के विभाग प्रचारक बैरिस्टर ने कहा की आज बाबा साहब भीमराब जी की जयंती है आज पूरा देश बैसाखी मना रहा है आज ही खालसा पंथ की स्थापना हुई उसके बाद स्वयंसेवको द्वारा पूरे नगर में संचलन कियाए संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरा । स्वयंसेवक कदमताल करते हुए एकता और अनुसाशन का मौन सन्देश दे रहे थे स संचलन में लगभग 1000 गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल हुए स मार्ग पर निकलते स्वयंसेवको पर नगर वासियो पुष्प वर्षा की । जगह जगह नगर वासी भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे स स्वयंसेवको ने लगभग 5 किलोमीटर संचलन किया।पथ संचलन में एक घोष की टुकड़ी भी शामिल थी स समरसता समागम में प्रमुख रूप से संघ के जिला प्रचारक अभिषेकए सतीश ए अमरेश ए स्वर्ण सिंह ए जिला कार्यवाह संजीव ए राहुल तिवारी सनातनए अश्वनी ए शानू ए शुभम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular