अम्बेडकरनगर अम्बेडकरनगर डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियों के भाव में लगी आग पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के बाद सब्जियों व अन्य सामानों पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है। खान-पान में अहम नींबू के बढ़े दाम ने इन दिनों लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। हरी सब्जियों के कीमतें आसमान छू रही हैं। बाजार में जो नींबू पहले 200-300 रुपये प्रति सैकड़ा मिल रहा था, वह अब लगभग तीन गुना बढ़कर 700 रुपये सैकड़ा हो गया है। सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि से रसोई का बजट बिगड़ गया है।नींबू के साथ सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा हो गए हैं। हरी सब्जियों में भिडी, परवल, लौकी, करैला और बैगन आदि के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। इसके चलते सब्जियां थाली से दूर होती जा रही हैं। करीब 10 दिनों के भाव पर नजर डालें तो कुछ सब्जियों के दाम को छोड़कर शेष के दाम आसमान छू रहे हैं। भिडी, परवल, करैला और नेनुआ की कीमत 50 रुपये किलो तक पहुंच गई है। थोक विक्रेता इंद्रजीत मौर्य, अनिल सोनकर ने बताया कि सब्जियों की आवक कम होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में सब्जियां बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं, ऐसे में इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत से भी सब्जियों की कीमत बढ़ी है। वहीं, खुदरा बाजार में सभी वस्तुओं की कीमत थोक के मुकाबले 40 से 50 फीसद तक ज्यादा है।परवल 60 रुपये प्रति किलोग्राम, भिडी 50 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम, बोड़ा 40 रुपये प्रति किलोग्राम, करैला 50 रुपये प्रति किलोग्राम, लौकी 30 रुपये, बैंगन 25 रुपये किलोग्राम, कद्दू 20 रुपये, खीरा 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम, टमाटर 30 रुपये किलो, पालक 15 से 20 रुपये, नींबू आठ से 10 रुपये प्रति पीस, शिमला मिर्च 60 रुपये, प्याज 25 रुपये, हरी मिर्च 40 रुपये प्रति किलोग्राम, नेनुआ 35 से 40 रुपये, सरपुतिया 60 रुपये प्रति किलोग्राम बाजार में मिल रही है।