नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में पंजाब ने मुंबई को 12 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुंबई की टीम केवल 186 रन ही बना पाई। इस सीजन में ये मुंबई की लगातार 5वीं हार है और प्लेआफ में पहुंचने की उनकी राह थोड़ी मुश्किल लग रही है।
इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर शानदार 52 रनों की पारी खेली। मैच के बाद मयंक अग्रवाल को सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया है। इस दौरान वे बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए नजर आए हैं। पंजाब किंग्स की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में मयंक अग्रवाल और सचिन तेंदुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान केवल अग्रवाल ही नहीं बल्कि सचिन के साथ जहीर खान और भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले भी एक साथ नजर आए। कुंबले पंजाब के कोच हैं जबकि सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं।
पंजाब किंग्स के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया जिसमें उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। ट्विट में लिखा गया है कि 𝟑𝟗𝟑𝟖𝟕 अंतर्राष्ट्रीय रन और 𝟏𝟕𝟔𝟕 अंतर्राष्ट्रीय विकेट एक फ्रेम में साथ आए। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी सचिन और कोहली ने एक दूसरे से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकत की खबर खुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी और लिखा था कि आपको देखना हमेशा खुशी देता है पाजी।
आपको बता दें कि आइपीएल एक ऐसा मंच है जहां वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करते हैं। इतना ही नहीं यहां युवा खिलाड़ी अपने हीरो से मिलते हैं और यही कारण है कि जब भी सचिन जैसे खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देते हैं सभी युवा खिलाड़ी उनसे मिलना चाहते हैं और उनसे कुछ सीखना चाहते हैं।