अवधनामा संवाददाता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर के द्वारा बलिया के गिरफ्तार पत्रकारों को रिहा करने की मांग को लेकर बुधवार को रविन्द्र नगर स्थित कलेक्ट्रेट पर जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में प्रांतीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी की देखरेख में राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एएसडीएम को सौपा गया।
सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से पेपर लिक का खुलासा करने वाले पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाय, पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाई जाय, मीडिया सस्थानों में कार्यरत पत्रकारों का शासन स्तर पर सूचिबद्ध किया जाय, प्रेस मान्यता नियमावली मे संशोधन कर पत्रकारों की की सुरक्षा का उपबन्ध शामिल किया जाय, पत्रकार आयोग का गठन किया जाय, किसी भी प्रकरण में पत्रकारों की कथित संलिप्तता पाए जाने पर उसकी राजपत्रित अधिकारी से जांच के बाद ही गिरफ्तार किया जाय।
इस अवसर पर रामरेखा सिंह, सुमन्त दूबे, प्रभुनाथ गुप्ता, सतीश चंद दुबे, सुरेन्द्र रॉय, तहसील अध्यक्ष खड्डा महेंद्र पाण्डेय, तमकुही पारसनाथ पाण्डेय, पड़रौना हरिशंकर चौबे, कप्तानगंज फरेन्द्र पाण्डेय, आर के भट्ट, अशोक शुक्ल, सुमन्त कुशवाहा, नितेश पाण्डेय, कृष्णनंदन प्रसाद, ओजस मिश्र, हरिगोपाल मिश्र, एडवोकेट ओम प्रकाश पाण्डेय, नर्मदा सिंह, अशोक सिंह, राजन विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, संगम पाण्डेय मीडिया प्रभारी, मो असलम आदि उपस्थित रहे।
Also read